Story and Motivationl Thoughts एक दिन यमराज एक लड़के.. || Intelligent India || Suraj Mahto
एक दिन *यमराज* एक लड़के के पास आये और बोले -
*"लड़के,*आज तुम्हारा आखरी दिन है!"
*लड़का :* "लेकिन मैं अभी तैयार नही हुँ ".
*यमराज :* "ठीक है लेकिन सूची मे तुम्हारा नाम पहला है".
*लड़का :*"ठीक है , फिर क्यों ना हम जाने से पहले साथ में बैठ कर चाय पी ले ?
*यमराज :* "ठीक है".
लड़के ने चाय में नींद की गोली मिला कर यमराज को दे दी.
यमराज ने चाय खत्म की और गहरी नींद में सो गए .
लड़के ने सूची में से उसका नाम शुरुआत से हटा कर अंत मे लिख दिया.
जब यमराज को होश आया तो वह लड़के से बोले -"क्योंकि तुमने मेरा बहुत ख्याल रखा इसलिये मैं अब सूची अंत से चालू करूँगा"..!
*सीख :*
"किस्मत का लिखा कोई नही मिटा सकता"
अर्थात - जो तुम्हारी किस्मत में हैं वह कोई नही बदल सकता चाहे तुम कितनी भी कोशिश कर लो .
इसलिये भगवान श्री कृष्ण ने कहा है -
"तू करता वही है जो तू चाहता हैं
पर होता वही है जो मैं चाहता हुँ
तू कर वह जो मैं चाहता हुँ
फिर होगा वही जो तू चाहता हैं"
Regards
Intelligent India
- Suraj Mahto
Subscribe My Channal on Youtube :- https://www.youtube.com/c/intelligentindia
Please Like & Share The Page :- https://www.facebook.com/intelligentindiasuraj/
Thanks For Watching This Video ...
Please Subscribe My Channal ..
And Share this Video..